Sunday, August 7, 2022-1:29 PM
गैजेट्स डेस्क: फेस्टिवलस के इन दिनों में काफी नए फोन लॉन्च होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही कम दाम व अच्छी बैटरी पैकअप वाला फोन मार्किट में मौजूद है। ऐसे में अगर आप भी यह फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास 10 अगस्त तक शानदार मौका है। दरअसल, अमेज़न की सेल में रियलमी नार्ज़ो 50i को सिर्फ 7,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन खास बात ये है कियह फोन बेस्ट ऑफर में 5,999 रुपये में मिल जाएगा।
जानिए कैसे हैं इसके फीचर्स
- Realme Narzo 50i में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1600×720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है। इस डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7% है, और ये 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
- रियलमी का ये फोन दो वेरिएंट 2 जीबी+32 जीबी और 4 जीबी+64 जीबी के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो ये फोन 1.6GHz के ऑक्टा-कोर चिपसेट पर काम करता है।
- कैमरे के तौर पर रियलमी के इस बजट फोन में एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और 4x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है।वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
- पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि अल्ट्रा सेविंग्स मोड और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
Edited by:Anil dev