Xiaomi के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, नए स्मार्टफोन्स लॉन्च

  • Xiaomi के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, नए स्मार्टफोन्स लॉन्च
You Are HereGadgets
Saturday, August 6, 2022-4:45 PM

गैजेट्स : स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के शुभ मौके पर Xiaomi काफी स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। इन फोन्स में Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 11T Pro और Redmi K50i 5G के नाम से समार्टफोनस मार्केट में आए हुए हैं।

इन डील्स और डिस्काउंट का फायदा Xiaomi 11 Lite NE, Redmi 10 Prime, Redmi 10 Power, Redmi Note 11 और Redmi Note 11 Pro+ जैसे फोन्स पर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर्स का फायदा आज से यानी 6 अगस्त से 11 अगस्त तक Amazon से भी उठा सकते हैं। आपको बता दें कि Xiaomi के ये ऑफर्स Amazon ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सीजन का हिस्सा हैं। ऐसे में SBI कार्ड होल्डर्स एडिशनल डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकेंगे।


Edited by:Anil dev

Latest News