Thursday, August 22, 2019-11:39 AM
गैजेट डेस्क : Motorola Razr foldable की पहली झलक देखे जाने के बाद इसकी लॉन्च डेट को लेकर अटकले तेज़ है। टेक एक्सपर्ट्स से लेकर यूज़र्स तक मोटोरोला मोबाइल कंपनी द्वारा अपने क्लासिक रेजर फ़ोन को दिसंबर के अंत तक लॉन्च करने का अनुमान लगाया है। €1,500 (1,19,184 रुपये) की कीमत पर इसे यूरोप में पेश किया जा सकता है। इस मिड रेंज फोल्डेबल फ़ोन में फाल्कन-विंग डिज़ाइन होने की संभावना है।
Motorola Razr foldable संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला के फोल्डेबल फोन में एक कॉम्पैक्ट स्क्रीन दी जा सकती है। इसके भीतरी हिस्से में 6.2 इंच की स्क्रीन हो सकती है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 876 x 2142 पिक्सल होगा। जबकि फोन के बाहरी पैनल में 600 x 800 रिज़ॉल्यूशन हो सकता है। एड्रेनो 616 जीपीयू के साथ इसमें दो रैम ऑप्शन 4/6 GB रैम और 64/128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किये जाने की रयूमर्स हैं। यह ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शंस में आ सकता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स में VoLTE, वाई-फाई, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हो सकते हैं। ओवरऑल इसमें एक टर्बो पावर चार्जिंग तकनीक के साथ 2,730 एमएएच की बैटरी पैक अटैच्ड की जा सकती है। भारत में मोटोरोला रेजर फोल्डेबल फ़ोन की कीमत 69,990रुपये होने की उम्मीद है।
Edited by:Harsh Pandey