Twitter Down: भारत में एक घंटा बंद रही ट्विटर की सेवाएं

  • Twitter Down: भारत में एक घंटा बंद रही ट्विटर की सेवाएं
You Are HereGadgets
Wednesday, August 21, 2019-11:08 PM

नई दिल्लीः सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर की सेवाएं भारत में बुधवार शाम को करीब एक घंटा बाधित रहीं। ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों से बुधवार शाम आठ बजे के आसपास प्लेटफार्म के काम नहीं करने की शिकायतें मिलीं।
PunjabKesari
विभिन्न प्लेटफार्म पर सेवाओं के बंद होने को लेकर शिकायतों को रिकार्ड करने वाले वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने भारत में ट्विटर के बंद होने के बारे में 2,764 शिकायतें रिकार्ड कीं। इस दौरान ट्विटर के प्रतिनिधियों को भेजे गये ई-मेल और फोन कॉल पर कोई जवाब नहीं मिला। भारत में ट्विटर के करीब साढ़े तीन करोड़ उपयोगकर्ता हैं। 
PunjabKesari

 


Edited by:Pardeep