Thursday, September 5, 2019-11:45 AM
ऑटो डैस्क : फॉक्सवैगन इंडिया ने नई पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। नई पोलो फेसलिफ्ट को 5.82 लाख रुपए (एक्स शोरूम) व वेंटो फेसलिफ्ट को 8.76 लाख रुपए (एक्स शोरूम) कीमत पर लाया गया है। कम्पनी ने नई पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट मॉडल को अब 'जीटी-लाइन' में भी उपलब्ध करवाया है, जिसे काफी सपोर्टी व आकर्षक डिजाइन दिया गया है।
Model |
Petrol |
Diesel |
Polo |
Rs 5.82 - 7.76 lakh |
Rs 7.34 - 9.31 lakh |
Polo GT |
Rs 9.76 lakh |
Rs 9.88 lakh |
Vento |
Rs 8.76 - 13.17 lakh |
Rs 9.58 - 14.49 lakh |
Vento GT Line |
Rs 13.17 lakh |
Rs 14.49 lakh |
कार में किए गए बदलाव
नई पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर को कम्पनी ने काफी अपडेट किया है। नए वेरिएंट्स में स्मोक्ड एलईडी हेडलैंप, जीटीआई से प्रेरित हनीकॉम्ब फ्रंट ग्रिल, स्मार्ट लुकिंग एलईडी टेल लाइट तथा नए डिफ्यूजर को शामिल किया गया है। वहीं इंटीरियर की बात की जाए तो कारों के हाईलाइन व जीटी-लाइन वैरिएंट में 'फॉक्सवैगन कनेक्ट' तकनीक को शामिल किया गया है। कम्पनी ने सभी डीजल मॉडलों पर 5 साल की वारंटी देने की घोषणा की है।
इंजन
नई पोलो को 1.0 लीटर एमपीआई पेट्रोल, 1.2 लीटर टीएसआई पेट्रोल व 1.5 लीटर टीडीआई डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है। फॉक्सवैगन अपने वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसी के चलते फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में उतारे गए हैं।
Edited by:Hitesh