निसान ला सकती है अपनी नई एसयूवी, Fortuner और Endeavour से होगी टक्कर

  • निसान ला सकती है अपनी नई एसयूवी, Fortuner और Endeavour से होगी टक्कर
You Are HereGadgets
Sunday, August 5, 2018-5:26 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी निसान भारत में अपनी एसयूवी Nissan Terra को लांच करने वाली है। निसान की इस नई बड़ी एसयूवी को भारतीय एसयूवी के डिजाइन की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। कंपनी के एक शीर्षस्थ अधिकारी ने भी कुछ वक्त पहले यह कहा था कि कंपनी का बड़ी कार बनाने के लिए लोग रिक्वेस्ट कर रहे हैं और इसपर भी फोकस है। यह निसान की पहली लैडर फ्रेम वाली एसयूवी भी है। माना जा रहा है कि इस नई एसयूवी का मुकाबला Toyota Fortuner और Ford Endeavour से होगा।

 

PunjabKesari

 

Nissan Terra

इंटरनैशनल मार्केट में निसान टेरा एसयूवी को 2.5 लीटर, 4 सिलिंडर, डीजल इंंजन के साथ बेचा जाता है। इसकी मैक्सिमम पावर 188हॉर्सपावर और मैक्सिमम टॉर्क 450 न्यूटन मीटर है। इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड टॉर्क कनवर्टर आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाता है।

 

PunjabKesari

 

डिजाइन 

निसान टेरा में LED प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और एलईडी ग्राफिक्स वाले टेल लैंप्स हैं। Nissan Terra एक 7 सीटर गाड़ी होगी वहीं माना जा रहा है कि भारत में इस कार के पेट्राल वर्जन को भी पेश किया जा सकता है। 

 

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News