निसान मैग्नाइट के रेड एडिशन की बुकिंग शुरू, 18 जुलाई को होगी लॉन्च

  • निसान मैग्नाइट के रेड एडिशन की बुकिंग शुरू, 18 जुलाई को होगी लॉन्च
You Are HereGadgets
Friday, July 8, 2022-2:21 PM

ऑटो डेस्क. निसान मोटर इंडिया 18 जुलाई को निसान मैग्नाइट का रेड एडिशन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। निसान मैग्नाइट का रेड एडिशन एक नए अवतार में पेश किया जाएगा। ये कार युवाओं को ज्यादा पसंद आएगी। कार के एक्सटीरियर को एक अलग लुक देने के लिए इसमें रेड को हाइलाइट किया गया है, जो फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बम्पर क्लैडिंग व्हील आर्च और बॉडी साइड क्लैडिंग को कवर करता है। 'रेड एडिशन' में बॉडी बैज, एक एलईडी स्कफ प्लेट, एक टेल डोर गार्निश और बॉडी ग्राफिक्स भी मिलते हैं।

PunjabKesari
बता दें निसान मैग्नाइट कंपनी के लोकप्रिय मॉडल्स में से एक रही है। एक लाख से अधिक बुकिंग मिलने के साथ अब तक इसकी 50,000 यूनिट की डिलीवरी की जा चुकी है। अब कंपनी इसके 'रेड एडिशन' को लाने जा रही है। 


फीचर्स 

PunjabKesari
निसान मैग्नाइट के रेड एडिशन में वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ 8.0 टचस्क्रीन, 7.0 फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा।


वेरिएंट्स

निसान मैग्नाइट रेड एडिशन 3 वेरिएंट्स में लॉन्च होगी, जिसमें मैग्नाइट एक्सवी एमटी, मैग्नाइट टर्बो एक्सवी एमटी और मैग्नाइट टर्बो एक्सवी सीवीटी शामिल हैं। प्री-बुकिंग अब देश भर में निसान डीलरशिप और निसान की वेबसाइट पर लाइव हैं।


मुकाबला

PunjabKesari
निसान मैग्नाइट रेड एडिशन का मुकाबला किआ सॉनेट, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। 


Edited by:Parminder Kaur