Noise ColorFit Vivid Call 2 स्मार्टवॉच का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

  • Noise ColorFit Vivid Call 2 स्मार्टवॉच का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च
You Are HereGadgets
Tuesday, February 6, 2024-2:37 PM

गैजेट डेस्क. Noise ColorFit series के तहत नई स्मार्टवॉच का खुलासा किया गया है। Noise ColorFit Vivid Call 2 स्मार्टवॉच ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लाइव हो चुकी है। यह स्मार्टवॉच जल्द ही लॉन्च की जाएगी। इसकी कीमत 3,499 रुपये के आस-पास हो सकती है। 


बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी

PunjabKesari
इस स्मार्टवॉच में जो बैटरी दी गई है। उसे सिंगल चार्जिंग में नॉर्मल यूज पर 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसमें Noise Buzz दिया गया है, जो यूजर्स को रिसेंट कॉल को एक्सेस करने और डायल पैड को यूटिलाइज करने की सुविधा देता है।


कलर ऑप्शन

PunjabKesari
Noise ColorFit Vivid Call 2 स्मार्टवॉच 5 कलर ऑप्शन में पेश की गई है, जिसमें जेट ब्लैक, फोरेस्ट ग्रीन, स्पेस ब्लू, सनसेट ऑरेंज और मैटल ब्लैक शामिल हैं। सभी स्मार्टवॉच को मैटेलिक स्ट्रेप के साथ जोड़ा गया है।


फीचर्स


इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, Spo2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रैस मॉनिटर मिलता है। एआई वॉइस असिस्टेंट, कैल्कूलेटर, Hey Siri और Okay Google शामिल हैं। इसे पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए आईपी 68 की मानक रेटिंग दी गई है।


 


Edited by:Parminder Kaur

Latest News