20 MP के फ्रंट कैमरे और 6.18 इंच की डिस्प्ले के साथ Nokia 8.1 लांच

  • 20 MP के फ्रंट कैमरे और 6.18 इंच की डिस्प्ले के साथ Nokia 8.1 लांच
You Are HereGadgets
Thursday, December 6, 2018-11:52 AM

गैजेट डेस्क- HMD Global के स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने मार्केट में नोकिया 8.1 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। Nokia 8.1 एक एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन है और यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। फोन में 6.18 इंच का प्योर डिस्प्ले IPS LED पैनल है जिसका रिजॉल्यूशन 2246×1080 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। इसके अलावा स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह फोन 4 GB रैम से लैस है, जिसमें 3,500 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को दुबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान लांच किया है। 

PunjabKesariकीमत 
Nokia 8.1 की यूरोप में कीमत 399 यूरो (करीब 32,000 रुपए) रखी गई है। वहीं दुबई में यह 1,499 दिरहम (करीब 29,000 रुपए) में उपलब्ध होगा। उम्मीद की जा रही हैं कि भारत में इस स्मार्टफोन को जल्द ही लांच किया जाएगा। बता दें कि 10 दिसंबर को नई दिल्ली में HDM ग्लोबल का एक इवेंट आयोजित होने जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स 

स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मेमोरी दी गई है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से इसकी इंटरनल स्टोरेज को 400 GB तक बढ़ाया जा सकता है। कपंनी ने बताया है कि फोन में दी गई बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी और कंपनी का दावा है कि यह 2 दिन का बैकअप देगी।

PunjabKesariकैमरा
इस स्मार्टफोन में कार्ल जाइस ऑप्टिक्स के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेट स्टेबलाइजेसन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और ड्यूल LED फ्लैश से लैस है। वहीं सेकंडरी 13 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस वाला सेंसर दिया है। 

PunjabKesariकनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB टाइप-सी पोर्ट के अलावा FM रेडियो और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।


Edited by:Jeevan

Latest News