6 जीबी रैम और डुअल कैमरे के साथ लांच हुआ Nubia Z17 Lite

  • 6 जीबी रैम और डुअल कैमरे के साथ लांच हुआ Nubia Z17 Lite
You Are HereGadgets
Thursday, August 31, 2017-3:49 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने अपने नए स्मार्टफोन ज़ेड17 लाइट को चीन में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे 24,700 रुपए की कीमत में पेश किया है। यह फोन गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन की खासियत इसका डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल हैं। 

Image result for Nubia Z17 Lite

Nubia Z17 Lite specification

फोन में  5.5 इंच (1920x1080 पिक्सल) टीएफटी इन-सेल डिस्प्ले है। स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 643 प्रोसेसर है। 

Storage

फोन में 3जीबी रैम है और स्टोरेज 64 जीबी है। फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है और माइक्रोएसडी कार्ड भी सपोर्ट नहीं करेगा।

camera

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।

Connectivity

फोन में जीपीएस नेविगेशन, ग्लोनास, जायरोस्कोप और डिस्टेंस सेंसर हैं। फोन 4जी के अलावा 3जी व 2जी सपोर्ट करता है। इसमें एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।

Battery  

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की लीथियम-आयन पॉलीमर बैटरी है जो नॉन-रिमूवेबल है। फास्ट चार्जिंग के लिए फोन क्विकचार्ज 3.0 तकनीक सपोर्ट करता है। 


Latest News