OnePlus 6T का McLaren एडिशन भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर्स

  • OnePlus 6T का McLaren एडिशन भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, December 13, 2018-1:18 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में OnePlus 6T का McLaren एडिशन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत 10GB रैम और इसके रियर पैनल में सिग्नेचर McLaren पपाया ऑरेंज कलर है, जो डिवाइस के बॉटम एज पर नजर आ रहा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके बैक पैनल में McLaren का ग्राउंडब्रेकिंग कार्बन फाइबर दिया गया है जो सभी McLaren कारों में 1981 से दिया जा रहा है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 50,999 रुपए है और यूजर्स इसे 13 दिसंबर से अमेज़न और वन प्लस की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। OnePlus 6T McLaren Edition ड्यूल-सिम एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। OnePlus 6T के इस खास एडिशन में 256GB की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है

PunjabKesariचार्जिंग

इस नए फोन में 3700mAh की बैटरी को दिया गया है। वहीं इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसे कंपनी ने “Wrap Charge” टेक्नोलॉजी का नाम दिया है। वनप्लस का कहना है कि 20 मिनट के चार्ज में यह आपको पूरे दिन के बराबर का बैटरी बैकअप दे सकता है। 

PunjabKesariकैमरा

वनप्लस 6टी मैकलेरन एडिशन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। इसका भी अपर्चर एफ/1.7 है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे और साथ में सुपर स्लो मोशन वीडियो भी। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी है। OIS के साथ EIS भी उपलब्ध है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है और यह Sony IMX371 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। 

PunjabKesariकनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी फीचर में इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को शामिल किया गया हैं। वहीं फोन में दिए गए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह महज 0.34 सेकेंड्स में ही फोन को अनलॉक कर देगा।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News