गूगल के साथ विवाद होने के बाद Paytm ने लॉन्च किया स्वदेशी मिनी एप्प स्टोर

  • गूगल के साथ विवाद होने के बाद Paytm ने लॉन्च किया स्वदेशी मिनी एप्प स्टोर
You Are HereGadgets
Monday, October 5, 2020-10:46 AM

गैजेट डैस्क: Paytm ने Google के साथ विवाद होने के बाद अपना खुद का तैयार किया गया मिनी एप्प स्टोर लॉन्च कर दिया है। Paytm ने दावा किया है कि इसमें ओला, रैपीडो, 1MG और डोमिनोज़ पिज्जा जैसी करीब 300 से ज्यादा एप्स को जोड़ा जा रहा है। नए मिनी एप्प स्टोर को आप पेटीएम एप्प के मेन सैक्शन से ही एक्सैस कर सकेंगे जहां आप साधारणतय बिल आदि की पेमेंट करते हैं।

PunjabKesari

भारतीयों को क्या होगा फायदा 

जिन भारतीय डेवलपर्स का गूगल के साथ सख्त नियमों को लेकर विवाद हुआ है उन्हें अब कुछ समय से देसी एप्प स्टोर की जरूरत महसूस होने लगी थी। इसी बात पर ध्यान देते हुए पेटीएम ने इस मिनी एप्प स्टोर को लॉन्च किया है। सबसे बड़ी खासियत है कि भारतीय एप्प डेवलपर्स को इस पर अपने कमिशन का 30 फीसदी हिस्सा भी नहीं देना होगा।

गूगल ने सख्त कर दिए हैं प्ले स्टोर के नियम

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गूगल ने पेटीएम एप्प को अस्थायी तौर पर प्ले स्टोर से हटा दिया था। गूगल ने नियमों के उल्लंघन और सट्टेबाजी व जुआ जैसी गतिविधियों को बढ़ाने का आरोप पेटीएम पर लगाया था। इसी तरह गूगल ने नियमों के उल्लंघन का स्विगी और जोमाटो को भी नोटिस भेजा था। अब तीनों ही एप्स की गूगल प्ले स्टोर पर वापसी हो गई है।


Edited by:Hitesh

Latest News