PUBG Mobile यूज़र्स के लिए बड़ी ख़बर, कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे Game Servers

  • PUBG Mobile यूज़र्स के लिए बड़ी ख़बर, कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे Game Servers
You Are HereGadgets
Sunday, February 17, 2019-5:33 PM

- मेंटेनेंस प्रोग्राम के बाद मिलेंगा नया ज़ोम्बी मोड 
गैजेट डैस्क :
PUBG मोबाइल (प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड्स) गेम के शौकीनों के लिए एक बड़ी ही काम की खबर सामने आई है। PUBG मोबाइल की डिवैल्पर कम्पनी टैंनसैंट गेम्स ने पुष्टि करते हुए बताया है कि जो यूज़र्स काफी समय से ज़ोम्बी मोड वाले नए 0.11.0 अपडेट का इंजतार कर रहे थे उन्हें जल्द गेम में नए फीचर्स देखने को मिलेगा। 

PunjabKesari

टैंनसैंट गेम्स ने बताया है कि 19 फरवरी को PUBG मोबाइल के 0.11.0 ज़ोम्बीज़ मोड अपडेट को रिलीज़ किया जाएगा, लेकिन इसकी मेंटेनेंस के दौरान यूज़र्स गेम नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक गेम की मेंटेनेंस 18 फरवरी को अनुमानित सुबह 5 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक की जाएगी और इस दौरान गेम के सर्वर डाउंन रहेंगे और इसके बाद सेवा फिर से शुरू हो सकती है। आपको बता दें कि अनौखे फीचर्स वाले PUBG मोबाइल के नए 0.11.0 अपडेट को गूगल प्ले स्टोर व एप्पल एप्प स्टोर पर 19 फरवरी से उपलब्ध किए जाने की जानकारी है।

PunjabKesari

क्या मिलेगा गेम में खास

  •  PUBG मोबाइल गेम में ज़ोम्बीज़ वाला नया Survive Till Dawn टाइम लिमिटिड इवेंट मोड दिया जाएगा जो प्लेयर्स को ज़ोम्बीज़ के साथ फाइट करने की अनुमति देगा। 
  •  गेम के विकिंदी मैप में मूनलाइट फीचर को शामिल किया गया है। 
  • PUBG में रेजिडेंट इविल 2 गेम का मेन मीनू थीम और म्यूजिक मिलेगा। 
  • सैनहोक मैप में मिलेगी आर्केड और क्विक मैच की सुविधा।
  • गेम की सैटिंग्स में नई ऑप्शन मिलेगी जिससे यूज़र अपनी शैडो यानी परछाई को डिलीट कर पाएगा। 

PunjabKesari

महत्वपूर्ण जानकारी

  • गेम खेलने वाले प्लेयर्स के रिजल्ट्स सिर्फ 1 महीने तक ही सेव किए जाएंगे। 
  • नई अपडेट में बग्स को फिक्स किया गया है ताकि PUBG मोबाइल गेम को बजट स्मार्टफोन्स में भी आसानी से खेला जा सके। 

Edited by:Hitesh

Latest News