एथलीट्स के लिए Puma ने बनाई अपनी पहली स्मार्टवॉच

  • एथलीट्स के लिए Puma ने बनाई अपनी पहली स्मार्टवॉच
You Are HereGadgets
Saturday, September 7, 2019-5:25 PM

गैजेट डैस्क : Puma ने आखिरकार अपनी पहली स्मार्टवॉच को मार्किट में उतारने का फैसला किया है। इस नई स्मार्टवॉच में क्वालकोम स्नैपड्रैगन वीयर 3100 चिपसैट लगा है वहीं गूगल के वीयर OS पर यह काम करती है। 

PunjabKesari

इस वॉच को खास तौर पर एथलीट्स की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। वहीं अगर आप एथलीट नहीं भी हैं तब भी आप इस वॉच के जरिए ट्रेनिंग कर सकते है और अपने गोल्स को ट्रैक कर सकते हैं। 

PunjabKesari

लाइटवेट कंस्ट्रक्शन

इस स्मार्टवॉच के केस को एल्यूमीनियम और नाइलोन से बनाया गया है और इसकी कन्सट्रक्शन को काफी लाइटवेट रखा गया है। इसमें गूगल फिट फीचर मौजूद है जो हार्ट रेट और वर्कआउट को ट्रैक करने में मदद करेगा। कई डायल्स वाली इस स्मार्टवॉच में NFC पेमेंट फीचर दिया गया है और इसे पहन कर स्विमिंग भी की जा सकती है। फिलहाल इसका नाम कम्पनी ने नहीं बताया है लेकिन इसे 275 अमरीकी डॉलर (लगभग 19 हजार 700 रुपए) में नवम्बर में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News