Redmi Note 4 को जल्द मिलने वाला है एंड्राइड नॉगट अपडेट

  • Redmi Note 4 को जल्द मिलने वाला है एंड्राइड नॉगट अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, July 28, 2017-1:43 PM

जालंधरः Xiaomi ने इस साल की शुरूआत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 4 को भारत में पेश किया था। वहीं, अब Xiaomi  जल्द ही Redmi Note 4 को एंड्राइड नौगट का अपडेट देने वाला है। Xiaomi ने अपने कुछ स्मार्टफोंस की एक लिस्ट जारी करी थी जिसमें एंड्राइड नौगट का अपडेट मिलने वाले स्मार्टफोंस का नाम है। हालाँकि Xiaomi Redmi Note 4 का नाम इस लिस्ट में नहीं था लेकिन एक अन्य खबर के मुताबिक एक अन्य जानकारी सामने आई है कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही एंड्राइड नौगट का अपडेट मिलने वाला है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो  Redmi Note 4 की तो इस स्मार्टफोन में एक 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। जिसमें एक वैरियंट में 2GB और 16GB इंटरनल मैमोरी, दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम और 64GB इंटरनल और तीसरे वेरियंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। 

इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 9,999, 10,999 और 12,999 रुपए है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है। 


Latest News