20 अगस्त को Samsung गैलेक्सी नोट 10 भारत में होगा लॉन्च

  • 20 अगस्त को Samsung गैलेक्सी नोट 10 भारत में होगा लॉन्च
You Are HereGadgets
Thursday, August 15, 2019-12:24 PM

गैजेट डेस्क : अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 को न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में घोषित करने के बाद सैमसंग ने अब भारत में इसे लॉन्च करने की तारीख तय की है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को 20 अगस्त को सुबह 11:30 बजे बेंगलुरु के सैमसंग ओपेरा हाउस में आयोजित एक इवेंट में स्टैंडर्ड और प्लस-साइज्ड दोनों मॉडल में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

 

गैलेक्सी नोट 10 लॉन्च इवेंट है स्पेशल 

 


दरअसल, यह पहला साल है जहां सैमसंग ने गैलेक्सी नोट के दो वेरिएंट पेश किए हैं। छोटे मॉडल को गैलेक्सी नोट 10 कहा जाता है, जबकि बड़ा स्टैण्डर्ड मॉडल को गैलेक्सी नोट 10 प्लस के रूप में पेश किया जायेगा। 

 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के फीचर्स 

 

PunjabKesari

 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 इस साल सैमसंग द्वारा पेश किया गया नया स्मार्टफोन मॉडल है। सैमसंग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वन साइज फिट्स ऑल वाला एप्रोच अब काम नहीं करता है और इसी वजह से नियमित आकार के हाथों वाले ग्राहकों के लिए एक छोटे मॉडल वाले स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है। सैमसंग ने यही सुनिश्चित करने के लिए दोनों वेरिएंट को लॉन्च करने का फैसला किया है। 

 

डिस्प्ले का आकार पिछले साल के 6.4-इंच से घटकर 6.3 इंच हो गया है और इसलिए इसका रिज़ॉल्यूशन QHD + (1440x2960 ​​पिक्सल) से कम होकर FHD + यूनिट (1080x2280 पिक्सल) हो गया है। इसके साथ ही गैलेक्सी नोट 10 में 3500 mah की बैटरी भी अटैच्ड है। 


 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 स्पेसिफिकेशन समरी 

 

  • रैम : 8GB

  • कैमरा : 12MP + 16MP + 12MP , फ्रंट कैमरा - 10 MP 

  • बैटरी : 3500mAh

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्राइड 9 पाई 

  • स्टोरेज : 256GB

  • बैटरी :   3500 mah 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News