CES 2021: सैमसंग ने पेश किया Exynos 2100 5G प्रोसेसर, 200MP कैमरे को भी करेगा सपोर्ट

  • CES 2021: सैमसंग ने पेश किया Exynos 2100 5G प्रोसेसर, 200MP कैमरे को भी करेगा सपोर्ट
You Are HereGadgets
Thursday, January 14, 2021-6:19 PM

गैजेट डैस्क: लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2021) में सैमसंग ने अपना पहला 5G इंटिग्रेटेड मोबाइल प्रोसेसर एक्सनोस 2100 पेश कर दिया है। यह नया प्रोसैसर शानदार मल्टी टास्किंग व बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए लाया गया है। इसे कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स में देने वाली है। सैमसंग Exynos 2100 प्रोसैसर में Cortex X1 Cores दी गई हैं जोकि 2.9GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करती हैं। इस प्रोसैसर में कुल 8 कोर्स मौजूद हैं और यह प्रोसैसर कंपनी के मौजूदा प्रोसैसर से 10 प्रतिशत फर्स्ट है।

सैमसंग के Exynos 2100 प्रोसैसर की सबसे बड़ी खासियत है कि यह 200MP तक के कैमरा सेंसर को सपोर्ट करेगा। इसमें बेहतर जूम क्वालिटी और अल्ट्रा वाइड इमेज क्वालिटी मिलेगी। 5G नेटवर्क की सपोर्ट के साथ आने वाला यह प्रोसैसर 4G LTE स्पेक्ट्रम को भी सपोर्ट करता है। इससे सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड मिलने का दावा किया जा रहा है।


Edited by:Hitesh

Latest News