टाटा सफारी की शुरू हुई प्रोडक्शन, 26 जनवरी को लॉन्च होनी की उम्मीद

  • टाटा सफारी की शुरू हुई प्रोडक्शन, 26 जनवरी को लॉन्च होनी की उम्मीद
You Are HereGadgets
Thursday, January 14, 2021-4:34 PM

ऑटो डैस्क: टाटा मोटर्स ने अपनी नई सफारी का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसे 26 जनवरी को पेश किया जाना है। टाटा सफारी को बिलकुल नए डिजाइन के साथ लाया जा रहा है और कंपनी का कहना है कि इसके इंटीरियर को भी प्रीमियम रखा गया है। इस एसयूवी को ओमेगाआर्क आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जोकि लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म से मिलता-जुलता है।

 

टाटा सफारी में नई वाय आकार की ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही पतले एलईडी डीआरएल, नीचे हेडलैंप व फोग लैंप देखे जा सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल डिसेंट कंट्रोल, चाइल्ड सीट आइसोफिक्स, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल आदि फीचर्स दिए जा सकते हैं।

PunjabKesari

इनके अलावा कंपनी इसमें कुछ नए फीचर्स व उपकरण जोड़ सकती है। इसमें 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, जेबीएल स्पीकर और पैनारोमिक सनरूफ मिल सकती है।

PunjabKesari

2.0 लीटर का इंज़न

टाटा सफारी में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया जा सकता है जो 168 बीएचपी की पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स व 6 स्पीड ऑटोमेटिक टार्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के विकल्प के साथ लाया जा सकता है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News