सैमसंग को मिला चाइनीज़ स्मार्टफोन्स से कड़ा कम्पीटिशन, बंद करना पड़ेगा चाइनीज़ प्लांट

  • सैमसंग को मिला चाइनीज़ स्मार्टफोन्स से कड़ा कम्पीटिशन, बंद करना पड़ेगा चाइनीज़ प्लांट
You Are HereGadgets
Friday, December 14, 2018-9:58 AM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनियां सैमसंग को कड़ी टक्कर दे रही हैं और इसी वजह से कम्पनी ने अब चीन में लगे अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बंद करने का निर्णय लिया है। सैमसंग चीनी मार्किट के लिए Tianjin प्लांट में मोबाइल फोन बनाती हैं, लेकिन यहां Xiaomi और Huawei जैसी कम्पनियां कड़ी टक्कर दे रही हैं जिस वजह से अब कम्पीटिशन बढ़ते देख सैमसंग ने इस प्लांट बंद करने का निर्णय लिया है। 

प्लांट में काम करते हैं 2,600 कर्मचारी

सैमसंग की इस फैक्ट्री में 2,600 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं जो साल के अंत तक यहां काम करना बंद कर देंगे, लेकिन उन्हें कम्पनसेशन पैकेज दिया जाएगा जिसमें कुछ रकम हो सकती है वहीं इसके अलावा उन्हें किसी दूसरे सैमसंग प्लांट में मूव होने की भी ऑप्शन दी जा रही है। आपको बता दें कि चीन के एक शहर Huizhou में भी सैमसंग का एक प्लांट है। सम्भावित है कि कुछ कर्मचारियों को वहां मूव कर दिया जाएगा। 


Edited by:Hitesh

Latest News