बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने खरीदी नई Ducati Scrambler Desert Sled बाइक, लाखों में है कीमत

  • बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने खरीदी नई Ducati Scrambler Desert Sled बाइक, लाखों में है कीमत
You Are HereGadgets
Monday, August 29, 2022-1:53 PM

ऑटो डेस्क. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक्टिंग के साथ बाइक्स का भी शौक रखते हैं। एक्टर के बाइक कलेक्शन में एक नई बाइक शामिल हो गई है। शाहिद ने हाल ही में नई Ducati Scrambler Desert Sled बाइक खरीदी है, जिसकी तस्वीर एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। इस शानदार बाइक की कीमत 12 लाख से भी ज्यादा है। 

PunjabKesari
तस्वीर में शाहिद ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने हेलमेट पहना हुआ है। शाहिद ब्लू और व्हाइट कलर की स्क्रैंबलर बाइक पर बैठकर पोज दे रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा- स्क्रंबलिन अराउंड। फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं। 

इंजन

PunjabKesari
Ducati Scrambler Desert Sled बाइक में 803 सीसी का ट्विन-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,250rpm पर 73bhp की अधिकतम पावर और 5,750rpm पर 66.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दोनों के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम है। Ducati Scrambler Desert Sled का 209 किलोग्राम है और इसका फ्यूल टैंक 13.5 लीटर का है।


Edited by:Parminder Kaur

Latest News