Thursday, September 8, 2022-12:16 PM
ऑटो डेस्क. ग्रेटर नोएडा में आयोजित EV India Expo 2022 में अपनी SHEMA Electric ने अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को पेश किया है, जिसमें ईगल प्लस, ग्रिफन और टफ प्लस शामिल है। कंपनी का दावा है कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत में ही डिजाइन और विकसित किया गया है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण भारत में ही करेगी। कंपनी इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को अक्तूबर में लॉन्च कर सकती है।
Eagle Plus

शेमा ईगल प्लस की टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह स्कूटर 120 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। इस स्कूटर में 1200 वाट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। Eagle Plus में 3.2 kWh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसे 3.5 घंटे से 4 घंटे के अंदर 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है।
Gryphon

Gryphon स्कूटर की रफ्तार 60 किमी/घंटा है। इसे सिंगल चार्ज पर 130 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ग्रिफन में 1500 वाट की बीएलडीसी मोटर और 4.1 kWh क्षमता की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसे भी 3.5 घंटे से 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।
Tuff Plus

Tuff Plus की टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है। इसमें 1500 वाट के बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 4kWh की लिथियम फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह स्कूटर भी 3.5 से 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है और यह एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 130 किमी की दूरी तय कर सकता है।
Edited by:Parminder Kaur