Soundcore Sport Air वायरलेस हेडफोन हुआ लॉन्च , कीमत रु 2,999

  • Soundcore Sport Air वायरलेस हेडफोन हुआ लॉन्च , कीमत रु 2,999
You Are HereGadgets
Saturday, September 21, 2019-11:43 AM

गैजेट डेस्क : साउंडकोर इंडिया (Soundcore India)  ने स्पोर्ट एयर वायरलेस हेडफ़ोन को भारत में लॉन्च किया है। ये एक अल्ट्रा वाटर रेसिस्टेंट, स्वेट गार्ड प्रोटेक्शन के साथ पेश किया है। हेडफ़ोन में मैग्नेट दिया गया हैं जो उपयोग में नहीं होने पर गर्दन के चारों ओर खुद को क्लिप करते हैं। साउंडकोर स्पोर्ट एयर हेडफोन हाइब्रिड बायो फाइबर बिल्ड के साथ आता है और इसमें 12 मिमी डायनेमिक ड्राइवर है जो प्रभावशाली बास साउंड प्रदान करता है।

 

स्पोर्ट एयर वायरलेस हेडफ़ोन के बारे में 

 

Image result for soundcore sport air wireless launch

 

साउंडकोर साउंड स्पोर्ट एयर वायरलेस हेडफ़ोन वाटर रेजिस्टेंस IPX7 मार्क रेटेड हैं और इसमें लगी ली-आयन बैटरी 10 घंटे का प्लेटाइम देती है और उन्हें पूरी तरह से रिचार्ज करने में एक घंटा लगता है। इसका इन-लाइन माइक यूज़र्स को हैंड फ्री-कॉल कॉल करने और शोर को कम कर कॉल अटेंड करने की सुविधा देता है क्योंकि कॉल के दौरान स्पष्ट आवाज़ के लिए एम्बिएंट नॉइज़ कट हो जाता है।

 

स्पोर्ट एयर हेडफ़ोन की कीमत 2,999 रुपये है और यह केवल काले रंग में उपलब्ध है। ये देश भर में अमेज़न और रिटेल स्टोर के माध्यम से उपलब्ध हैं और कंपनी द्वारा इयरफोन की खरीद पर 18 महीने की वारंटी दी जाएगी। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News