TATA Tiago Price Hike:60 दिन में दूसरी बार महंगी हुई TATA की सबसे सस्ती कार, टाॅप माॅडल की कीमत हुईं 7.81 लाख

  • TATA Tiago Price Hike:60 दिन में दूसरी बार महंगी हुई TATA की सबसे सस्ती कार, टाॅप माॅडल की कीमत हुईं 7.81 लाख
You Are HereGadgets
Wednesday, July 13, 2022-3:34 PM

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को जोर का झटका दिया है। कंपनी ने अपनी अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों को बढ़ा दिया है।इसी कड़ी में टाटा की सबसे सस्ती कार Tata Tiago नाम भी शामिल है। टाटा मोटर्स ने 60 दिनों के भीतर दूसरी बार Tiago की कीमतों को बढ़ाया है। 

PunjabKesari

टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा टियागो की कीमतों में 2 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। पहले इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख थी, जो अब बढ़कर 5.39 लाख रुपए हो गई है। वहीं इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 7.79 लाख रुपये से बढ़कर 7.81 लाख हो गई है।

 

60 दिनों के अंदर दूसरी बार बढ़ी कीमत 

इससे पहले कंपनी ने टाटा टियागो के बेस वैरिएंट की कीमत में 15 हजार रुपए और टॉप एंड वैरिएंट की कीमत में 46,000 रुपए की बढ़ोतरी की थी। Tata Tiago की लंबाई 3765 मिलीमीटर, चौड़ाई 1677 मिलीमीटर और ऊंचाई 1535 मिलीमीटर है। इस हैचबैक का व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है।

 

PunjabKesari

इंजन 

Tata Tiago में पावर के लिए 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है। इसका 1199 सीसी का इंजन 86 PS का मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।  Tata Tiago में 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसमें 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।


Edited by:Smita Sharma

Latest News