Saturday, November 30, 2019-9:53 AM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो 9 दिसंबर को भारत में अपना अगला स्मार्टफोन Vivo V17 लांच करने वाली है। इस स्मार्टफोन को लांच करने के लिए कम्पनी ने मीडिया इन्वाइट्स भी भेजने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, इस इन्वाइट में फोन के नाम का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 9 दिसंबर को लॉन्च होने वाला फोन वीवो V17 ही होगा। फिलहाल इस फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वीवो V17 में मिल सकते हैं ये स्पैसिफेकेशन्स
डिस्प्ले |
6.3 इंच की फुल एचडी+, सुपर AMOLED, फुलव्यू |
प्रोसैसर |
स्नैपड्रैगन 665 |
रैम |
8 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज |
128 जीबी |
क्वॉड रियर कैमरा सैटअप |
48MP (प्राइमरी सैंसर)+ 8MP (अल्ट्रा-वाइड सैंसर) + 2MP (मैक्रो लैंस) + 2MP (डैप्थ सेंसर) |
सैल्फी कैमरा |
32 MP |
बैटरी |
4500mAh |
Edited by:Hitesh