Saturday, November 30, 2019-10:55 AM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रियलमी ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Realme 5s की सेल को आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर आयोजित किया है। पिछले हफ्ते लांच हुए इस फोन में दमदार प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और शानदार कैमरा सैटअप दिया गया है। आज इस फोन को आकर्षक लांच ऑफर्स के साथ उपलब्ध किया जाएगा।
वेरिएंट्स के हिसाब से रखी गई कीमत
दो वेरियंट्स में आने वाले इस फोन के 4जीबी रैम + 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये व 4जीबी रैम + 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।
फोन के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स
इस फोन को एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत और ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई में भी खरीदा जा सकेगा। वहीं इसके साथ मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर में 9,250 रुपये तक का फायदा लिया जा सकता है।
रियलमी 5s के स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.5 इंच की एचडी |
स्क्रीन प्रोटैक्शन |
गोरिल्ला ग्लास 3 |
प्रोसैसर |
स्नैपड्रैगन 665 |
रैम |
4जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज |
128जीबी |
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप |
48MP (प्राइमरी सेंसर)+ 8MP (इड-ऐंगल शूटर)+ 2MP (मैक्रो लेंस)+2MP (पोर्ट्रेट लैंस) |
सैल्फी कैमरा |
13MP |
Edited by:Hitesh