Friday, November 8, 2019-11:11 AM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने हाल ही में V17 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि कम्पनी एक और स्मार्टफोन को इस महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं जिसके रियर में डायमंड शेप क्वॉड कैमरा सैटअप देखा जा सकता है।

लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि इस स्मार्टफोन का मेन कैमरा 48 मैगापिक्सल का होगा। इसे Vivo V17 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।

अनुमानित फीचर्स
- यह स्मार्टफोन USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा।
- इस स्मार्टफोन में वीवो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है क्योंकि रियर पैनल पर कोई फिंगरप्रिंट स्कैनर फोटो में दिख नहीं रहा है।
- अनुमान है कि इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई होगी।
- इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध किया जाएगा।
ऑनलाइन न्यूज वैबसाइट 91Mobiles का दावा है कि कम्पनी भारत में Vivo V17 Pro स्मार्टफोन को बंद कर देगी और केवल Vivo V17 ही खरीदा जा सकेगा।
Edited by:Hitesh