लीक हुई Vivo V17 की तस्वीरें, पहली बार देखने को मिला डायमंड शेप क्वॉड कैमरा सैटअप

  • लीक हुई Vivo V17 की तस्वीरें, पहली बार देखने को मिला डायमंड शेप क्वॉड कैमरा सैटअप
You Are HereGadgets
Friday, November 8, 2019-11:11 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने हाल ही में V17 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि कम्पनी एक और स्मार्टफोन को इस महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं जिसके रियर में डायमंड शेप क्वॉड कैमरा सैटअप देखा जा सकता है। 

PunjabKesari

लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि इस स्मार्टफोन का मेन कैमरा 48 मैगापिक्सल का होगा। इसे Vivo V17 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। 

PunjabKesari

अनुमानित फीचर्स

  • यह स्मार्टफोन USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा। 
  • इस स्मार्टफोन में वीवो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है क्योंकि रियर पैनल पर कोई फिंगरप्रिंट स्कैनर फोटो में दिख नहीं रहा है। 
  • अनुमान है कि इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई होगी।
  • इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध किया जाएगा। 

ऑनलाइन न्यूज वैबसाइट 91Mobiles का दावा है कि कम्पनी भारत में Vivo V17 Pro स्मार्टफोन को बंद कर देगी और केवल Vivo V17 ही खरीदा जा सकेगा।


Edited by:Hitesh

Latest News