Vodafone का धमाकेदार प्लान, 999 में 50% तेज इंटरनेट के साथ मिलेंगे 20000 के फायदे

  • Vodafone का धमाकेदार प्लान, 999 में 50% तेज इंटरनेट के साथ मिलेंगे 20000 के फायदे
You Are HereGadgets
Thursday, November 7, 2019-5:04 PM

गैजेट डैस्क: वोडाफोन आइडिया ने गुरुवार को नया लिमिटिड एडिशन पोस्टपेड प्लान Vodafone RedX लॉन्च कर दिया है। इस प्लान का मंथली रैंटल 999 रुपए का है जिसमें सब्सक्राइबर को 50 प्रतिशत तेज इंटरनेट स्पीड मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा अलग से यूजर को 20,000 रुपए के बैनिफिट्स भी मिलेंगे। 

सब्सक्राइबर्स को मिलेंगे ये बैनिफिट्स

  1. इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटिड वॉइस कॉल्स, डाटा एक्सैस और डेली 100 SMS मिलेंगे। 
  2. Vodafone RedX प्लान में यूजर को Netflix (बेसिक), Amazon Prime, Zee5 और Vodafone Play की यीअरली सबस्क्रिप्शन मिलेगी। 
  3. इसी के साथ ही कम्पनी वोडाफोन प्ले का भी फ्री ऐक्सेस देगी जहां यूजर लाइव टीवी के साथ मूवीज भी देख पाएंगे।
  4. कुछ अडिशनल बेनिफिट्स की बात की जाए तो इस प्लान में सैमसंग डिवाइसेज पर बेस्ट डील्स के साथ ही अमेरिका और कनाडा के लिए 50 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग मिलेगी।
  5. आपको बता दें कि इस प्लान में सब्सक्राइबर को इंटरनैशनल रोमिंग सर्विसिस, प्रीमियम कस्टमर सर्विस, हवाई अड्डे के लाउंज तक पहुंच और स्मार्टफोन्स पर एक्सकलूजिव डील्स मिलेंगी। 
  6. नया पोस्टपेड प्लान लेने पर ग्राहक को फ्री में 7 दिनों के लिए i-Roam पैक का लाभ भी मिलेगा जिसकी कीमत 2,999 रुपए है। 
  7. प्लान इंटरनैशनल रोमिंग बेनिफिट्स के साथ आएगा। इसमें यूजर्स को 7 दिनों की विदेश यात्रा के दौरान फ्री कॉलिंग और डाटा ऑफर किया जा रहा है।
  8. अगर आप ट्रैवलर हैं और निरंतर सफर करते हैं तो वोडाफोन Vodafone RedX प्लान में Hotels.com के जरिए होटल बुक करने पर 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी सब्सक्राइबर को मिलेगा। 

PunjabKesari

ऐसे करें प्लान एक्टिवेट

वोडाफोन के इस प्लान को वोडाफोन इंडिया की वैबसाइट और My Vodafone एप्प के जरिए अपने मौजूदा प्लान्स के साथ ही आप प्री-बुक कर सकते हैं। 

प्लान के साथ वोडाफोन ने रखी कुछ शर्तें

  • इस प्लान के साथ कम्पनी ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। इस प्लान को कम्पनी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मुहैया करवाएगी।
  • प्लान को प्रीबुक करने वाले ग्राहक मन बदलने पर इसे आसानी से कैंसिल नहीं कर सकेंगे। 
  • 25 नवंबर या उससे पहले यह नया प्लान सब्सक्राइबर के नंबर पर ऐक्टिवेट हो जाएगा। 
  • ये सारे बैनिफिट्स उन्हें यूजर्स को मिलेंगे जो कम-से-कम 6 महीने के लिए इस प्लान को सब्सक्राइब करेंगे। 
  • अगर सब्सक्राइबर 6 महीने से पहले इस प्लान को छोड़ेगा तो उसे उल्टा 3000 रुपए देकर कम्पनी को इसकी कीमत चुकानी होगी। 

Edited by:Hitesh

Latest News