Thursday, December 16, 2021-11:39 AM
गैजेट डेस्क: वीवो ने लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय बाजार में अपने पहले वायरलेस नेकबैंड को लॉन्च कर दिया है। इस नेकबैंड को vivo Wireless Sport Lite नाम से लाया गया है। वीवो का कहना है कि इसे लम्बे समय तक इस्तेमाल में लाने के लिए ही खास तौर पर बनाया गया है और इसे फुल चार्ज कर 18 घंटों का बैटरी बैकअप मिलता है। ऐसा कंपनी ने दावा किया है। इस नेकबैंड में 11.2mm के ड्राइवर दिए गए हैं जिनको लेकर कंपनी ने कहा है कि यह हैवी बॉस देते हैं।
कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री ब्लैक और ब्लू कलर में रिटेल और ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो गई है। वीवो के इस वायरलेस नेकबैंड का मुकाबला रियलमी, डीजो, रेडमी, बॉट और लावा जैसी कंपनियों के नेकबैंड से होगा।
कुछ चुनिंदा फीचर्स
- इस नेकबैंड में न्वाइज कैंसिलेशन जैसी सुविधा दी गई है।
- इनमें 129mAh की बैटरी लगी है जोकि फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
- कंपनी ने कहा है कि अगर आप 10 मिनट तक इसे चार्ज करेंगे तो आपको 5 घंटों का बैकअप मिलेगा।
- कनेक्टिविटी के लिए इस नेकबैंड में ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है।
- नेकबैंड का वजन महज 23.9 ग्राम है।
- वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग भी मिली हुई है।
Edited by:Hitesh