Tesla Model 3 को टक्कर देने अा रही वोल्वो की इलैक्ट्रिक कार

  • Tesla Model 3 को टक्कर देने अा रही वोल्वो की इलैक्ट्रिक कार
You Are HereGadgets
Monday, July 16, 2018-10:40 AM

जालंधर- पिछले साल वोल्वो के सब-ब्रैंड पोलस्टार ने अपनी Polestar 1 कार को पेश किया था। वहीं कंपनी अब अपनी दूसरी कार Polestar 2 की तैयारी कर रही है। इसकी कीमत पोलस्टार 1 से कम होगी जो कि ब्रैंड की पहुंच को ज्यादा दूर तक पहुंचाने में मदद करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, Polestar 2 का ग्लोबल डेब्यू 2019 जिनेवा मोटर शो में होगा। माना जा रहा है कि इस कार का मुकाबला Tesla Model 3 कार से होगा। 

 

PunjabKesari

 

नई कार वोल्वो के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी। इसमें पहले से बेहतर सस्पेंशन और अकीबोनो ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है। कंपनी ने अभी इसके डीटेल्स सार्वजनिक नहीं किए हैं। Polestar 2 फुल चार्ज पर 499 km की रेंज दे सकती है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुअा कि पोलस्टार 2 का परफॉर्मेंस वर्जन आएगा या नहीं।

 

वहीं Polestar 1 इलैक्ट्रिक परफॉर्मेंस हाइब्रिड पावरट्रेन 600 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करने के साथ ही 1000 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करती है। बता दें कि Polestar 2 कार की पूर्ण रूप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी।


Edited by:Jeevan

Latest News