WhatsApp में जुड़ने जा रहे दो नए कमाल के फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अनुभव

  • WhatsApp में जुड़ने जा रहे दो नए कमाल के फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अनुभव
You Are HereGadgets
Friday, December 25, 2020-2:24 PM

गैजेट डैस्क: व्हाट्सएप्प को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर इसमें नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं। ऐसे में नए साल में इसमें दो नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं, जिनका यूज़र्स को बेसब्री से इंतजार भी है। आइए जानते हैं व्हाट्सएप्प के इन अपकमिंग फीचर्स के बारे में..

फोटो को कॉपी करने वाला फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक नए साल में व्हाट्सएप में फोटो और वीडियो को कॉपी करके उसे दूसरी चैट में पेस्ट करने वाला फीचर मिलेगा। फिलहाल आप सिर्फ इन्हें फोर्वर्ड ही कर पाते हैं, हालांकि इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है।

व्हाट्सएप के वैब वर्जन पर मिलेगी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा

व्हाट्सएप के वैब वर्जन में जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर आने वाला है। इसके बाद आप व्हाट्सएप एप्प की तरह ही लैपटॉप या डेस्कटॉप से भी वीडियो व ऑडियो कॉलिंग कर सकेंगे। इस फीचर को खास तौर पर जूम और गूगल मीट जैसे वीडियो कॉलिंग प्लैटफोर्म्स को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है।


Edited by:Hitesh

Latest News