Sunday, January 30, 2022-11:57 AM
गेजेट डेस्क: व्हाट्सएप्प जल्द ही एक नई ऐप को लॉन्च करने वाली है जिसे कि खास तौर पर आईपैड यूजर्स के लिए लाया जाएगा। हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपैड के लिए अलग व्हाट्सएप्प ऐप की मांग लंबे समय से हो रही थी।
इस फीचर के अलावा कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि व्हाट्सएप्प दो नए फीचर्स पर काम कर रही है जिनमें से एक सिक्योरिटी फीचर है और दूसरा वॉयस कॉल से जुड़ा फीचर है। इसमें यह भी बताया गया है कि व्हाट्सएप्प में अब टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर भी आने वाला है।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh