Xiaomi इस दिन लॉन्च करेगी अपना अब तक का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें संभावित कीमत

  • Xiaomi इस दिन लॉन्च करेगी अपना अब तक का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें संभावित कीमत
You Are HereGadgets
Sunday, November 28, 2021-11:34 AM

गैजेट डेस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही अपने अब तक के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Xiaomi 12 को लॉन्च करने वाली है। इस फोन को अगले महीने 12 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी खासियतों की बात की जाए तो इसमें कर्व्ड स्क्रीन, पंच-होल सेल्फी कैमरा और 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है।

जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 12 को 12 दिसंबर के दिन ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाएगा और इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली कर्व्ड डिस्प्ले और अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। यह फोन 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगा।

कीमत की बात की जाए तो शाओमी 12 स्मार्टफोन को लेकर कुछ लीक्स सामने आए हैं जिनके मुताबिक शाओमी 12 की कीमत 80,000 से 90,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।


Edited by:Hitesh

Latest News