पूरी दुनिया में हुई Yahoo की कई सर्विसेज डाउन जिनसे यूज़र्स हुए परेशान

  • पूरी दुनिया में हुई Yahoo की कई सर्विसेज डाउन जिनसे यूज़र्स हुए परेशान
You Are HereGadgets
Sunday, September 8, 2019-2:00 PM

गैजेट डेस्क : वेब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Yahoo की सर्विसेज ठप होने के कारण दुनिया भर के यूज़र्स परेशान हैं। याहू की कई ऑनलाइन सेवाएं बाधित हैं, जिनमें याहू मेल भी शामिल है। याहू के डाउन होने के बाद से ही लोग ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं।

 

दूसरी ओर, याहू के कस्टमर केयर ने भी एक ट्वीट में इस बात की पुष्टि की है कि उपयोगकर्ता ईमेल सहित हमारी कई सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसे ठीक करना हमारी पहली प्राथमिकता है।

 


ट्वीट कर Yahoo ने खुद कर डाली पुष्टि 

 

Image result for yahoo mail

 

वहीं, ट्वीट कर कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि सेवा बंद होने के कारण कितने यूज़र्स प्रभावित हैं लेकिन आउटेज मॉनिटरिंग साइट Downdetector.com की रिपोर्ट के अनुसार, चार हजार से अधिक यूज़र्स पूरी दुनिया में इससे प्रभवित हुए हैं। ताज़ा अपडेट के अनुसार अब यह टेक्निकल शटडाउन रिस्टोर कर लिया कर लिया गया है और याहू की तमाम ऑनलाइन सर्विसेज पहले की तरीके एक्सेसिबल है। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News