ओप्पो लाई A9 2020 स्मार्टफोन का वनीला मिंट एडिशन, जानें कीमत

  • ओप्पो लाई A9 2020 स्मार्टफोन का वनीला मिंट एडिशन, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, November 30, 2019-2:50 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो अपने A9 2020 स्मार्टफोन का नया 'वनीला मिंट एडिशन' भारत लाई है। इस नए वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी।

 

ओप्पो इंडिया ने ट्विटर पर इस नए वनीला मिंट एडिशन से जुड़ी पोस्ट डाली है। नए लुक के अलावा डिवाइस के स्पैसिफिकेशन्स, बाकी वेरियंट्स के जैसे ही हैं।

PunjabKesari

OPPO A9 2020 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.5 इंच
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम 8जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड v9.0 (पाई)
रियर कैमरा सैटअप 48MP (प्राइमरी)+8MP (अल्ट्रा-वाइड लैंस)+2MP (मोनो लैंस)+2MP (पोर्ट्रेट लैंस)
सैल्फी कैमरा 16MP
बैटरी 5000 mAh
कनैक्टिविटी ऑप्शन्स 4G, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई

 


Edited by:Hitesh

Latest News