शाॅपिंग करने का सुनहरी मौका! Flipkart बिग बिलियन डेज सेल में इन  प्रोडक्ट्स पर 80% की छूट

  • शाॅपिंग करने का सुनहरी मौका! Flipkart बिग बिलियन डेज सेल में इन  प्रोडक्ट्स पर 80% की छूट
You Are HereNational
Thursday, September 30, 2021-1:13 PM

नई दिल्ली- त्यौहारी सीजन में एक बार फिर से दर्शको के पास शाॅपिंग करने का सुनहरी मौका है। दरअसल, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 10 अक्टूबर तक लाइव रहेगी। इस दौरान आपको ढ़ेरों प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा।
 

बता दें कि इस सेल में ग्राहकों को Smartphones, Tablets, Smartwatch, Laptops, Earbuds आदि प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Flipkart Plus मेंबर्स के लिए सेल पहले शुरू होगी। जो ग्राहक मेंबर नहीं है वह ऐप पर 50 सुपरक्वाइन का इस्तेमाल कर सेल में पहले खरीदारी कर सकते हैं।
 

सेल में इस बार ये नए प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च 
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में इस बार Oppo, Motorola, Real me के अलावा Poco, Vivo और Samsung ब्रांड अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च होंगे। इसमें Moto Tab G20 के अलावा Motorola Edge 20 Pro और Real me 4K Google TV Stick आदि हैं। 
 

जानें डिस्काउंट के बारे में

- फ्लिपकार्ट के अनुसार, स्मार्टफोन कैटेगरी में आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी और आईफोन एसई पर डिस्काउंट ऑफर करेगी। 

- बिग बिलियन डे के दौरान कंपनी सैमसंग, ओपो और विवो के स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट ऑफर देगी।

-कंपनी इंटेल प्रोसेसर से लैस लैपटॉप मॉडल पर 40 पर्सेंट तक डिस्काउंट ऑफर करेगी।

-टीडब्लूएस इयबड्स पर 60 पर्सेंट, स्मार्टवॉच कैटेगरी में फ्लैट 70 पर्सेंट और साउंडबार पर 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट रहेगा।

- टेलीविजन और छोटे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर  फ्लिपकार्ट 70 पर्सेंट तक का डिस्काउंट देगी, जबकि फ्रिज पर 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

-फैशन और एसेसरीज सेगमेंट में कंपनी 60 से 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट ऑफर करेगी।

-फर्नीचर और मैट्रेस पर करीब 85 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा।
 


Edited by:Anu Malhotra

Latest News