ये कंपनियां लांच कर सकती है इलैक्ट्रिक स्कूटर्स

  • ये कंपनियां लांच कर सकती है इलैक्ट्रिक स्कूटर्स
You Are HereGadgets
Friday, April 6, 2018-1:34 PM

जालंधरः भारत में इलैक्ट्रिक कारों को लेकर सरकार काफी जोर लगा रही है। पलूशन को देखते हुए कहा जा सकता है कि इलैक्ट्रिक चलित वाहनों का ही भविष्य है। ऐसे में इलैक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर भी बाजार में क्रेज बढ़ना शुरू हो गया है। यही वजह है कि आॅटो कंपनियां नए इलैक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ भारत में कदम रख रही हैं। आइए जानते हैं कि ऐसे ही कुछ स्कूटर्स के बारे मेंः

 

1. हीरो माएस्ट्रो एज 125

हीरों की इस माएस्ट्रो एज 125 बाइक में ड्यूट 125 वाला ही इंजन होगा। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डिजिटल डिस्प्ले, बूट लाइट, मोबाइल चार्जिंग सॉकिट, साइड स्टैंड इंडिकेटर आदि जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इसकी कीमत ड्यूट 125 स्कूटर से कुछ अधिक हो सकती है।

 

2. सुजुकी बर्जमैन स्ट्रीट 125

सुजुकी के इस स्कूटर में फुल एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अलॉय वील्ज, सेगमेंट फर्स्ट अजस्टबल फुट पेग पोजिशन आदि फीचर्स हो सकते हैं। इसका बॉडीवर्क, लंबी विंडस्क्रीन और स्टेप अप स्टाइल सीट बर्जमैन स्कूटर जैसे हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 60,000 रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है।

 
3. ट्वेंटी टू फ्लो

इंडियन स्टार्ट अप ट्वेंटी टू मोटर्स ने इसे आॅटो एक्सपो 2018 में पेश किया था। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 74,740 रुपए रखी गई है। यह इलैक्ट्रिक स्कूटर भारत का पहला लिथियम आयन पावर्ड स्कूटर है। फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, डिजिटल कंसोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग, एलईडी लाइट्स, जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स दिए गए है। यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकता है। ट्वेंटी का यह स्कूटर 90 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसकी डिलिवरीज इसी साल जून से शुरू होने की उम्मीद है। 

 

4. हीरो इलैक्ट्रिक स्कूटर

हीरो का यह इलैक्ट्रिक स्कूटर 5 किलोवॉट का अधिकतम पावर और 14 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह स्कूटर 0 से 60 किलोमीर प्रति घंटा की स्पीड महज 6.5 सेकंड्स में पकड़ सकता है। 


Latest News

Popular News