नए फीचर्स के साथ 2019 Honda Civic भारत में लांच

  • नए फीचर्स के साथ 2019 Honda Civic भारत में लांच
You Are HereGadgets
Friday, March 8, 2019-10:18 AM

ऑटो डेस्क- जापानी वाहन निर्माता Honda ने भारत 2019 Honda Civic को लांच कर दिया है। होंडा सिविक बिल्कुल नए लुक में आई है। इसका फ्रंट काफी शार्प दिखता है। कार में एंगुलर बंपर और एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं। सिविक का रियर लुक भी पूरी तरह बदल गया है। इसमें सी-शेप में एलईडी टेललाइट्स है। इस प्रीमियम कार को पांच वेरियंट और दो इंजन ऑप्शन में लांच किया गया है। बता दें कि नई Honda Civic की एक्स शोरूम कीमत 17.69 लाख से 22.29 लाख रुपए के बीच है।

PunjabKesariपावर डिटेल्स 

नई होंडा सिविक में 1.8-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500 rpm पर 139 bhp की पावर और 4,300 rpm पर 174 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। खास बात यह है कि इस बार सिविक को डीजल इंजन के साथ भी पेश किया गया है। इसमें 1.6-लीटर i-DTEC डीजल इंजन है। यह इंजन 4,000 rpm पर 118 bhp का पावर और 2,000 rpm पर 300 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

PunjabKesariपेट्रोल इंजन में CVT गियरबॉक्स, जबकि डीजल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है। होंडा का दावा है कि सिविक का पेट्रोल इंजन 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन 26.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

PunjabKesariफीचर्स 

दमदार इंजन के साथ इस कार में कई नए फीचर्स को शामिल किया है। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 8-वे अजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और स्मार्ट की इंजन ऑन/ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। होंडा सिविक के सभी वेरियंट में 4 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट, ऑटो ब्रेक होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट और पार्किंग सेंसर्स के साथ रिवर्स कैमरा दिया गया है।

PunjabKesari


 


Edited by:Jeevan

Latest News