Thursday, June 23, 2022-1:39 PM
ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो ने पल्सर रेंज में नए Pulsar N160 एडिशन को भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इस बाइक की कीमत 1.23 लाख एक्स शोरूम रखी गई है। पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद पल्सर N160 तीसरा वैरिएंट है। पल्सर N160 का डिजाइन N250 जैसा है लेकिन नए मॉडल में छोटा इंजन मिलता है।
इंजन और पावर
Pulsar N160 में 164.82cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 16 PS का पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट्स दिया गया है।
फीचर्स
Pulsar N160 में सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS का ऑप्शन दिया गया है। Pulsar N160 का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पल्सर N250 के जैसा ही है, जिसमें फ्रंट में एक छोटी विंडस्क्रीन है। पल्सर N160 में भी N250 की तरह ही ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल लैंप, स्प्लिट ग्रैब रेल और Y-आकार के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें एक एग्जॉस्ट भी मिलता है। आरामदायक राइडिंग के लिए 795mm की सीट दी गई है।
कलर्स
Pulsar N160 चार रंगों में लॉन्च की गई है। 3 सिंगल कलर ऑप्शन में ब्लू, रेड और ग्रे रंग मिलता है। वहीं ब्लैक कलर डुअल ऑप्शन में है।
Edited by:Parminder Kaur