Thursday, June 23, 2022-3:11 PM
ऑटो डेस्क. साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। वहीं एक्टर ने हाल ही में नई ब्लैक लेंबोर्गिनी यूरूस कार खरीदी है। नई लेंबोर्गिनी यूरूस एक्टर ने लेंबोर्गिनी हुराकैन के बदले में खरीदी है। पृथ्वीराज की नई कार की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं, जिन्हें फैंस खूब प्यार दे रहे हैं।
तस्वीरों और वीडियोज में पृथ्वीराज ग्रे टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं। एक्टर अपनी नई कार लेंबोर्गिनी यूरूस के साथ पोज दे रहे हैं। इस कार की कीमत केरल में 3.6 करोड़ रुपये है। वहीं लेंबोर्गिनी हुराकैन की कीमत 4.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। लेंबोर्गिनी यूरूस के अलावा पृथ्वीराज के साथ मिनी कूपर जेसीडब्ल्यू, टाटा सफारी और पॉश कैन भी है। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और एक्टर को बधाई दे रहे हैं।
काम की बात करें तो पृथ्वीराज सुकुमारन ने साल 2002 में फिल्म Nandanam से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद एक्टर कई फिल्मों में नजर आए। एक्टर ने दो हिंदी फिल्मों में भी काम किया। साल 2019 में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया।
Edited by:Parminder Kaur