Benelli ने भारत में उतारी दो शानदार अडवेंचर टूरर बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

  • Benelli ने भारत में उतारी दो शानदार अडवेंचर टूरर बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Monday, February 18, 2019-4:41 PM

गैजेट डेस्क- अपनी दमदार बाइक्स को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी Benelli ने भारत में अडवेंचर टूरर बाइक TRK 502 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को दो मॉडल्स में उतारा है जिसमें Benelli TRK 502 के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 5 लाख और ऑफ-रोड वर्जन Benelli TRK 502 X की कीमत 5.40 लाख रुपए है। टीआरके 502 की सीट हाइट 800mm और एक्स वर्जन की सीट हाइट 840mm है। TRK 502 X का ग्राउंड क्लियरेंस 220mm, जबकि TRK 502 का ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है। बाइक्स में ड्यूल हेडलैम्प सेटअप दिया गया है, जो इनके लुक को शानदार बनाता है। 

PunjabKesari
पावर डिटेल्स

बेनेली की इन दोनों बाइक्स में 499.6cc, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर 47.5hp का पावर और 6,000rpm पर 46Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। दोनों बाइक्स में 20-लीटर कपैसिटी का फ्यूल टैंक है। ये बाइक्स तीन कलर ऑप्शन (रेड, वाइट और ग्रेफाइट ग्रे) में उपलब्ध हैं।

PunjabKesari
मुकाबला 

इन दोनों मिड-कपैसिटी वाली अडवेंचर मोटरसाइकल्स की मार्केट में Kawasaki Versys 650, Suzuki V-Strom 650 XT, BMW G 310 GS और Royal Enfield Himalayan जैसी बाइक्स से टक्कर होगी। 

 


Edited by:Jeevan

Latest News