BSNL का बंपर ऑफर, इन यूजर्स को प्रतिदिन मिलेगा 6.1GB DATA

  • BSNL का बंपर ऑफर, इन यूजर्स को प्रतिदिन मिलेगा 6.1GB DATA
You Are HereGadgets
Monday, December 10, 2018-11:40 AM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम सेक्टर में प्राइवेट कंपनियो को टक्कर देने के लिए दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने बंपर ऑफर को 31 जनवरी 2019 तक एक्सडेंट कर दिया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को अपने मौजूदा प्लान्स पर 2.1 जीबी एडिशनल डाटा मिलेगा। कंपनी ने अपने प्लान में दो नए प्रीपेड प्लान्स भी जोड़े हैं। वहीं कंपनी के ऑफर लिस्ट में 13 प्रीपेड प्लान्स है जिसमें हाल ही में लांच हुआ एनुअल प्लान भी शामिल है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

PunjabKesariबंपर ऑफर 

पहले 11 रुपए का प्रीपेड प्लान बंपर ऑफर के लिए वैध था, लेकिन अब कंपनी ने 1699 और 2099 रुपए के सालाना प्रीपेड प्लान्स को भी इस लिस्ट में शामिल कर दिया है। दोनों प्लान 365 दिनों के लिए वैध है जहां यूजर्स को 2 जीबी और 4 जीबी डाटा रोजाना मिलता है, लेकिन अब कंपनी इस प्लान में बेनिफिट्स ज्यादा लेकर आई है जिसमें अब 4.1 जीबी डाटा और 6.1 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

PunjabKesariआपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने मॉनसून ऑफर भी पेश किया था। बीएसएनएल ने सबसे पहले बंपर ऑफर को सितंबर में रोल आउट किया था। इसमें 186 रुपए, 429 रुपए, 485 रुपए, 666 रुपए और 999 रुपए के प्लान शामिल थे। ऐसे में देखना होगा कि टेलीकॉम सेक्टर में कंपनी को यूजर्स से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। 


Edited by:Jeevan

Latest News